पिथौरागढ़। जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है, मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के अनुसार कल से ही जिलेभर में झमाझम मेघ बरस रहे हैं। बारिश के चलते यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उधर बारिश के चलते जिलेभर में कई सड़के भी बंद हैं, कई जगहों से भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय में 14 तो डीडीहाट, बेरीनाग में सबसे अधिक 22.5 एमएम बारिश हुई। वहीं गंगोलीहाट में 4, मुनस्यारी में 17 व धारचूला में 18 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई। उधर थल-मुनस्यारी सड़क भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर गिरने से हरड़िया के पास बंद है। इस सड़क पर बीते 15 घंटों से आवाजाही ठप है, जिससे हजारों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बैन है। अब हल्के वाहनों के लिए भी सड़क बंद होने से क्षेत्र के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।
Narendra Singh
संपादक