पिथौरागढ़। वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती आज जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने चंद्रशेखर आजाद को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर नगर के नेड़ा में डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान लोगों ने क्रांतिकारी आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. सिंह ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर मयंक महर, ध्रुव, मयंक शर्मा, शौर्य, उत्कृष्ट, परिणिता, बबीता भट्ट, काव्या उप्रेती, गौरव सिंह, दृष्टि, औजस्वी, पीहू चंद, युवराज आदि मौजूद रहे।