पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रफुल्ल चंद्र पंत ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर खुशी जताई। कार्यक्रम का आगाज वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। दर्शकों ने छात्रों के योगाभ्यास को खूब सराहा। विद्यालय की निदेशक डॉ. उमा पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बेहतर शिक्षा देना है। अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला जज सहदेव सिंह, पूर्व आयकर आयुक्त लक्ष्मी नारायण पंत, विद्यालय की चेयरमैन स्तुति, डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक हेमंत पांडेय, डॉ. परमानंद चौबे, दया पंत आदि ने भी बच्चों और आयोजकों का उत्साह बढ़ाया।