पिथौरागढ़। यहां पंडा स्थित डीआरडीओ में गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ नगर के पंडा स्थित डीआरडीओ में चंचल सिंह गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह हुडैती क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता था, बीती रात युवक ने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक गार्ड चंचल मूलरूप से मुनस्यारी समकोट का रहने वाला था।
Narendra Singh
संपादक