पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के नेतृत्व में आज राज्य कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शासन स्तर पर समझौता होने के बावजूद उनकी अनदेखी का आरोप लगाया। इससे पहले एसो. के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा और जिला सचिव नवीन उप्रेती के नेतृत्व में कर्मचारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मुख्य संयोजक कैलाश पंत और संयोजक सचिव बिजेंद्र लुंठी ने कहा लंबे समय से वे पूर्व की तरह कार्मिकों को मिलने वाले एसीपी 10, 16, 26 वर्ष करने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन लगातार सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि अपनी मांगों को लेकर उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा।