पिथौरागढ़। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आज मुनस्यारी के दूरस्थ गांव दराती और खसियाबाड़ा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को बैंक संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कहा गया कि आज के डिजिटल युग में बैंकिंग प्रक्रिया सरल हो गयी है। कहा गया कि बैंकों के कार्यों को लेकर जागरूकता जरूरी है, जिसके लिए एसबीआई द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान शाखा प्रबंधक वरुण गुप्ता ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि, अटल पेंशन, पीएम जीवन ज्योति बीमा, फसल बीमा सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। लोगों ने एसबीआई के इस प्रयास को जमकर सराहा। इस मौके पर प्रधान लवराज राम, संजय सिंह धामी सहित कई लोग शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक