पिथौरागढ़। आगामी चार सितंबर को डीडीहाट में होने वाले नंदा महोत्सव को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही है। इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक तैयारियां की जा रही है। वहीं महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। इसी को लेकर आज पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन के साथ बैठक की गयी। प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में हुई बैठक में आमलोगों के साथ मंथन किया गया। कहा गया कि मेले में अराजक तत्वों, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस विशेष तौर पर नजर रखेगी। उन्होंने सभी लोगों से महोत्सव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस का सहयोग करने को कहा है। इस दौरान मेला समिति के पदाधिकारी, स्थानीय व्यापारियों सहित कई लोग मौजूद रहे।