पिथौरागढ़। लगभग 30 करोड़ की ठगी के मामले में उत्तराखण्ड पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पुलिस ने पिथौरागढ़ जिले में एक वर्ष के दौरान दर्ज 57 मामलों में 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने तीस करोड़ का फ्राड किया था।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले में पिछले एक वर्ष में शेयर मार्केट के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी, रेलवे में भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी, मोबाइल टॉवर के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी के मामले सामने आए हैं। इस मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने जिले भर में ऐसे 57 मामले दर्ज किए थे। पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि फाइनेंशियल फ्राड के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस की उपलब्धि उल्लेखनीय रही है। कई मामलों में आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। कुछ की तलाश की जा रही है। जल्द ही कुछ और सफलता मिलेगी। ठगी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता से भविष्य में लोगों को ठगी का शिकार बनाने की योजना बना रहे लोगों को सबक मिलेगा और इस तरह के अपराध में कमी आएगी।
Narendra Singh
संपादक