पिथौरागढ़। यहां थल रामगंगा, क्रांति और बहुला नदी पर नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला गंगा समिति ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में कूड़े का निस्तारण किया गया। वहीं क्षेत्र में स्कूली बच्चों द्वारा नदियों को दूषित न करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा और डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में रामगंगा, क्रांति और बहुला नदी के घाटों में सफाई अभियान चलाकर करीब पांच ट्रक कूड़ा एकत्र किया। वन विभाग, सरस्वती हाईस्कूल विद्या मंदिर, मल्लिकार्जुन विद्या पीठ, सरस्वती शिशु मंदिर, राजपूत एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल, मुवानी महाविद्यालय के एनएनएस के स्वयंसेवकों ने थल बाजार में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में बेड़ीनाग ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, डीएम डॉ. आशीष चौहान, डीएफओ कोको रोसे, एसडीएम सुंदर सिंह, प्रधान दीपा वर्मा ने थल के लोगों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने और नदी में कूड़ा नहीं डालने की शपथ दिलाई। सभी लोगों ने नमामि गंगे के बैनर में पर्यावरण को बचाने के संकल्प के साथ हस्ताक्षर भी किए। यहां जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, व्यापार संघ अध्यक्ष बलवंत सत्याल, महासचिव गोविंद भट्ट, मनोहर सत्याल, दान सिंह बिष्ट आदि रहे।
Narendra Singh
संपादक