पिथौरागढ़। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘इवनिंग स्टॉर्म अभियान’ के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने 99 लोगों का चालान किया। इस दौरान पुलिस द्वारा होटल, ढाबों व ठेलों पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। उधर पुलिस के इस अभियान से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलों में ईवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत होटल, ढाबों व अन्य जगहों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं इसके अलावा पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाते हुए 41 बाहरी लोगों का सत्यापन भी किया। उधर पुलिस के अधिकारियों ने सख्ती से चेताते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बाहर से आने वाले लोगों को किराए पर मकान और दुकान देने से पहले उनका वैरिफिकेशन कराने को कहा।
Narendra Singh
संपादक