पिथौरागढ़। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आठ लोगों को गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कल्याण सिंह, मदन राम, देवेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, प्रकाश चंद्र, होशियार सिंह, आनंद राम, सुभाष चंद्र जुआ खेलते हुए मिले। उनके पास से पुलिस को 2 हजार सात सौ रुपये की नगद धनराशि, ताश की गड्डी भी बरामद हुई है। टीम में प्रकाश चन्द्र, राहुल रावत, देश दीपक आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक