22/10/2022, धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर रविवार के दिन है. धनतेरस पर पीतल और चांदी के बर्तन खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन बर्तन खरीदने से धन समृद्धि होती है. धनतेरस के दिन शाम के समय यम देव के लिए दीपदान किया जाता है. धनतेरस के दिन किए कुछ उपाय बहुत लाभकारी होते हैं. इनमें झाड़ू से जुड़े उपाय विशेष कारगर होते हैं. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े इन उपायों के बारे में जिन्हें धनतेरस के दिन करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
धनतेरस पर करें झाड़ू के ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी हैं. इसलिए धनतेरस के दिन नई झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए. इस दिन झाड़ू का दान करना भी बहुत शुभ माना गया है. धन संबधई दिक्कतों को दूर करने के लिए धनतेरस के दिन तीन झाड़ू खरीदकर लाएं और इसे किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं. मान्यता है कि इससे हर तरह के आर्थिक संकट दूर होते हैं.
धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदें और पूरे घर की सफाई भी इसी झाड़ू से करें. इस्तेमाल के बाद इस झाड़ू को कहीं छिपाकर रखें जहां लोगों की नजर ना जाए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है.
धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाएं लेकिन पुरानी झाड़ू ना फेकें. धनतेरस के दिन शाम में पुरानी झाड़ू की पूजा करें. इसके बाद नई झाड़ू की भी पूजा करें और घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
पुरानी झाड़ू को भूलकर भी बिस्तर के नीचे या फिर किचन में नहीं रखना चाहिए. पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर किसी ऐसी जगह छिपाकर रख दें जहां लोगों की नजर ना पड़े. इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसलिए इसे कभी भी जोर से पटकना या फेंकना नहीं चाहिए. झाड़ू का अनादर करना मतलब धन की देवी मां लक्ष्मी अनादर करना होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि हमारा पोर्टल किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.