पिथौरागढ़। प्रदेशभर में राखी महोत्सव की धूम मची हुई है, रक्षाबंधन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में लोग खासतौर पर महिलाएं राखी खरीदने के लिए उमड़ रही हैं, हर तरफ उल्लास का माहौल बना हुआ है। स्कूलों में भी राखी उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पिथौरागढ़ के ग्रीन वैली स्कूल में राखी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर और तिलक लगाकर सुखी जीवन की कामना की। शिक्षकों ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। प्रबंधक मनोज कुमार जोशी ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी संस्कृति को नजदीक से जानने का मौका मिलता है। अपने संस्कृति व परंपराओं के प्रति बच्चों की समझ बढ़ती है। प्रधानाचार्य अनीता कुंवर ने कार्यक्रम का समापन किया।
Narendra Singh
संपादक