पिथौरागढ़। स्टार्ट ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक दिन उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यशाला में बताया गया कि ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विकासखंड धारचूला में 1565 सूक्ष्म और लघु उद्योगों की स्थापना की जायेगी। यह उद्योग स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम के तहत चार सालों में स्थापित किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशीष पुनेठा ने धारचूला में लगने वाले गैर कृषि आधारित उद्यमों के बारे में बताया। कहा कि इनकी भारत सरकार के ग्रामीण विभाग मंत्रालय से डीपीआर स्वीकृति हो गई है। धारचूला में आगामी चार सालों तक योजना को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से संचालित किया जाएगा। इसके तहत डेयरी, फार्मिंग जैसे उद्योग लगाए जाएंगे। उन्होंने विभागों के साथ तालमेल कर सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योजना के सफल संचालन के लिए विकासखंड स्तर पर विकासखंड संसाधन केंद्र उद्यम प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है। कार्यशाला में सीडीओ वरुण चौधरी, डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य उद्यान अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा आदि मौजूद थे।