नई दिल्ली। बिहार से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहां रामगढ़वा थाने के नरीरगीर में शुक्रवार को ईंट-भट्ठे की चिमनी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में नो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोतिहारी पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एएसपी रक्सौल एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर मौजूद है। पीएम मोदी ने हादसे पर मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा कि मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए प्रार्थना करूंगा। PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रामगढ़वा के नरीरगीर में ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की घटना दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”