धारचूला। यहां पंचायत भवन मार्छा में दारमा घाटी में प्रस्तावित बोकांग बालिंग जल विद्युत परियोजना के विरोध में दारमा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की। इस दौरान डैम के विरोध में जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि कल 24 जनवरी को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा। बैठक में कहा गया कि जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण में भी जाया जायेगा। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला दताल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहां कि दारमा घाटी के कई गांव पहले से ही आपदा की मार झेल रहे हैं। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) की प्रस्तावित 165 मेगावाट बोकांग बालिंग जल विद्युत परियोजना के बनने से दारमा घाटी में आपदा का खतरा बढ़ जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष जीवन सिंह मार्छाल ने कहा कि 24 जनवरी को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। फरवरी में जौलजीबी से प्रत्येक ग्राम सभा में समिति गठित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।