पिथौरागढ़। सुराज दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत भड़कटिया में सीडीओ वरुण चौधरी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनाईं। इस दौरान लोगों ने तमाम समस्याएं गिनाते हुए निस्तारण की मांग की। सीडीओ ने लोगों को आश्वास्त किया और कुछ समस्याओं को निस्तारण मौके पर ही किया गया। लोगों ने कूड़ा निस्तारण, लावारिस गाय, बंदरों की समस्या, शहीद गणेश दत्त मुख्य द्वार पर सेना की दखलंदाजी, सोलर लाइटों की मांग, पंचायत घर में हर माह स्वास्थ्य शिविर लगाने, उधुनी तक डामरीकरण की मांग की। इस दौरान बीडीओ आशा मेहता, एबीडीओ गणेश पांडेय, वीडीओ रमेश चंद्र जोशी, प्रधान दीपा जोशी, योगेश जोशी, डॉ. लाल सिंह सामंत, प्रधान रुइना हरीश कुमार, प्रधान कोटली नरेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य महेश कुमार, अशोक भट्ट आदि रहे। धारचूला की लुमती ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी पेयजल निगम तेजपाल बिष्ट की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई। वहां वीपीडीओ मीनाक्षी भट्ट, प्रधान सरस्वती देवी, शंकर दत्त भट्ट, प्रधानाचार्य जीआईसी लुमती अजय कुमार द्विवेदी, रोजगार सहायक गणेश दुग्ताल, अर्जुन बाफिला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।