नई दिल्ली। चीन में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है। लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। खबरों की मानें तो चीन में मरीजों का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि अस्पतालों में जगह नहीं है। इसके अलावा दवाइयों को लेकर भी किल्लत है। इन सबके बीच चीन में अब खून की भी भारी कमी हो गई है। यही कारण है कि चीन में अब रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि चीन के ब्लड बैंक्स में महज 3 दिन का खून ही बचा है। लोगों ने कोरोना के डर से रक्तदान देना भी बंद कर दिया है। यही कारण है कि चीन में आम लोगों से ब्लड डोनेट करने की भी बात कही जा रही है। फिलहाल, चीन में कोरोना वायरस का आंकड़ा क्या है, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हो पा रहा है। लेकिन इतना जरूर है कि चीन कोरोना वायरस की चपेट में जबरदस्त तरीके से आ चुका है। चीन में खतरनाक बीएफ.7 वेरिएंट अपनी तबाही मचा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ चीन में ही है। चीन के अलावा यह जापान, कोरिया में भी पहुंच चुका है। इसके अलावा भारत सहित दुनिया के 90 देशों में भी यह वेरिएंट अब फैल चुका है। दावा किया जा रहा है कि चीन में 1 दिन में लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। खून की किल्लत ने कुछ हिस्सों में गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। यही कारण है कि मरीजों को भी अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।