पिथौरागढ़। लावारिस कुत्तों को लेकर नगरपालिका ने बड़ा फैसला लिया है। कुत्तों में हिंसक प्रवृत्ति को देखते हुए नगर पालिका ने मीट की दुकानों से अनुपयोगी और बचा मांस लावारिस कुत्तों को खिलाने पर पाबंदी लगा दी है। चेतावनी दी गयी है कि बचा मांस कूड़ेदानों में फेंकने या कुत्तों को देने वालों का 25 हजार का चालान किया जाएगा। साथ ही व्यापारी का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि मांस की दुकानों के अनुपयोगी और बचे मांस के टुकड़ों को नगर के कूड़ेदानों सहित विभिन्न स्थानों पर फेंका जा रहा है। इस मांस को खाकर लावारिस कुत्ते हिंसक हो गए हैं। हालात यह हैं कि हिंसक कुत्तों के कारण शाम होने के बाद नगर की सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। बीते दिन कुत्तों के झुंड ने दिन में ही नया बाजार क्षेत्र में रास्ते में एक भेड़ को नोंचकर मार डाला। इससे नाराज छात्रसंघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कापड़ी के नेतृत्व में लोगों ने अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने कहा कि नगर में लावारिस कुत्तों के हिंसक होने से बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है। इससे पहले जिले में अलग-अलग तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
Narendra Singh
संपादक