पिथौरागढ़। अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी है। आज विधायक महर के नेतृत्व में ग्रामीण लोनिवि कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी आठ गांवों के हजारों लोग सड़क सुविधा से महरूम हैं। ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग उठा रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी तंत्र उन्हें झूठा आश्वासन दे रहा है। कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
Narendra Singh
संपादक