पिथौरागढ़। यहां नैड़ा में आज डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नशीली दवाओ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा ड्रग्स औषधि भी है और इनका दुरुप्रयोग स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक भी है। वर्तमान में कई युवा इनकी चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। युवाओं को नशीले दवाओं से बचाने के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। कहा गया कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है, जो कि चिंतनीय विषय है। कहा कि सभी लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी तभी हम इसपर जीत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि माता-पिता को बच्चे की हर एक्टविटी पर नजर रखनी चाहिए ताकि वो किसी गलत संगत में न पड़े। इस दौरान शिक्षिका किरण ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Narendra Singh
संपादक