धारचूला। रविवार को नेपाल के दार्चुला में भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। इस दौरान तटबंध निर्माण कार्य के दौरान भविष्य में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की घटना नहीं होने को लेकर भी आश्वस्त किया गया। इसके बाद धारचूला के घटखोला में तटबंध निर्माण को लेकर मलबा हटाने का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि धारचूला की सुरक्षा के लिए सिंचाई विभाग काली नदी किनारे तटबंध निर्माण कर रहा है। तटबंध के विरोध में नेपाल की ओर से कई बार पत्थरबाजी करने से काम में व्यवधान आ रहा था। इसे देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठकें हुई थीं। रविवार को धारचूला से संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नेपाल के दार्चुला जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां के सीडीओ दीर्घराज उपाध्याय के साथ ही मौजूद अधिकारियों से बातचीत की। बैठक में नेपाल ने अपनी ओर का मलबा हटाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने भी सोमवार से काम शुरू करने और काम पूरा होने के बाद काली नदी में बने डायवर्जन हटाने की बात कही। नेपाल के अधिकारियों ने पत्थरबाजी की घटना नहीं होने को लेकर भी आश्वस्त किया।