नई दिल्ली। कंझावला मामले में रोहिणी कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि सातवें आरोपी को कोर्ट ने शनिवार शाम को ही जमानत दे दी थी। बता दें कि इस मामले में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हुए और अभी हाल ही खबरें सामने आईं कि आरोपियों को कार से अंजलि की स्कूटी टकराने के कुछ ही सकेंड बाद यह मालूम चल गया था कि कार के नीचे लड़की है। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह जानते हुए कि कार के नीचे लड़की है, आरोपी इसलिए गाड़ी से नहीं उतरे क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे कार से नीचे उतरकर अंजलि को निकालते हैं तो कोई उन्हें देख सकता है और वो कानूनी समस्या में पड़ सकते हैं। इन 6 आरोपियों को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने मामले में सातवें आरोपी अंकुश को शनिवार को जमानत दे दी थी। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि अंकुश ने इस मामले में अन्य आरोपियों को बचाने के लिए साजिश रची थी। उसने एक ऑटो की व्यवस्था कर आरोपियों को भागने में मदद की थी।