पिथौरागढ़। यहां बुंगाछीना में कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय यज्ञ चौरासी का भव्य शुभारंभ हो गया है। आज क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर कलश यात्रा निकालकर मलय नाथ मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच यज्ञ की शुरूआत हुई। उधर यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मंदिर परिसर में लोगों का आना शुरू हो गया था। इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की, वहीं महिलाओं ने झोड़ा-चांचरी गाए। इस मौके पर आयोजक चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चार दिन तक यज्ञ का आयोजन होगा। पांचवें दिन भंडारे के साथ पारायण होगा। इस मौके पर भावना चौहान, हीरा चौहान, गीता चौहान, रंजना चौहान, नीतू चौहान, नेहा चौहान, बबीता चौहान, रेखा चौहान, शांति चौहान, अंजू चौहान, भावना चौहान आदि मौजूद रहे।