पिथौरागढ़। अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन आज छटे दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पहले पूर्व की तरह ग्रामीण लोनिवि कार्यालय पर एकत्रित हुए। सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। और सड़क निर्माण न होने से आज भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है, लेकिन शासन उनकी मांगों की अनेदखी करता आया है। कहा कि अब जबतक उनकी मांग पूरी न हो जाए तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह आंदोलन को और धार देंगे।
Narendra Singh
संपादक