पिथौरागढ़। नगरपालिका ने प्रस्तावित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी की तारीख में परिवर्तन किया है। अब 10 नवंबर के बजाए 12 नवंबर से शरदोत्सव शुरू होगा। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि शरदोत्सव में स्कूली बच्चों के बीच एकल गायन, एकल नृत्य, फैंसी ड्रैस, शंख बजाओ, झोड़ा चांचरी, छलिया नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया गया है। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा इस बार शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।