पिथौरागढ़। स्पोटर््स स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में सोर क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले मुख्य अतिथि नार्थ जोन खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर कैलाश चंद ने मैच का शुभारंभ किया। मैच के दौरान निखिलेश्वर चिल्ड्रेन एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाए। इसमें धर्मेंद्र खोलिया ने 54, पीयूष रावत ने 24 रन बनाए। जवाब में सोर क्रिकेट क्लब ने सात विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रदीप देवली ने 67, जीवन मेहता ने 27, लक्ष्य देउपा ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए। अंपायर दिनेश चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह गुर्रो, स्कोरर मनोज कुमार रहे। इस दौरान उमेश चंद्र जोशी, जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, मुख्य चयनकर्ता रविंद्र डसीला, भूपाल सिंह चुफाल, पारस मुड़ेला, नवीन रावत, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोर क्रिकेट क्लब और द एथलीटस होम एकेडमी के बीच सुबह 9.30 बजे से मैच होगा।
Narendra Singh
संपादक