पिथौरागढ़। पशुपालन विभाग द्वारा यहां भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भटेड़ी गांव में शिविर लगाकर पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सीवीओ डॉ. एसबी पांडे ने सीवीओ ने पशुपालकों को नेशनल लाईवस्टाक मिशन (एनएलएम) के 50फीसदी सब्सिडी ऋण योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुपालक योजना का लाभ उठाते हुए स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं। इस योजना में भेड़, बकरी, मुर्गी पालन के लिए पशुपालकों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार पशुपालकों के हित में योजनाओं को उतारा जा रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में पशुपालक इन योजनाओं का लाभ लेने वंचित रह जाते हैं ऐसे में अब विभाग द्वारा लोगों को जानकारी दिए जानें के लिए शिविर आदि का आयोज किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह, डॉ. लाल सिंह सामंत, डॉ. सौरभ भट्ट सहित कई पशुपालक मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक