पिथौरागढ़। यहां बैराड बौगाड़ गाड़ में हो रहे पुल निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पांखू के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। कहा गया कि कार्यदायी संस्था पुल निर्माण में रेता, बजरी की जगह मिट्टी मिलाकर लीलापोती कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों तीन करोड़ की लागत से बैराड बौगाड़ गाड़ पर पुल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कहा कि कार्यदायी संस्था न केवल सरकार के खजाने का बंदरबाट कर रही है बल्कि खराब पुलिस का निर्माण कर जनता की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि उक्त निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है लेकिन प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। इस मौके पर चंदन सिंह कार्की, पंकज कुमार, दरबान सिंह, नंदन, गौरव, केदार, हीरा, मंगल सहित कई लोग मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक