पिथौरागढ़। जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों की मश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के चलते भूस्खलन से जहां खासा नुकसान हो रहा है वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर ने लोगों में दहशत का माहौल बनाया हुआ है। गौरतलब है कि मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही उत्तराखण्ड के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश से खासा नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग ने आज भी इन दोनों दिनों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। बारिश के चलते घाटी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे यातायात भी खासा प्रभावित हो रहा है। उधर बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। उधर मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है और अधिकारी व कर्मचारी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।