बेरीनाग विकास खंड के भंडारी गाँव निवासी दीपा देवी पत्नी जसवंत सिंह भंडारी पर गुरुवार दोपहर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जंगल में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने दिनदहाड़े हमला कर दिया साथ ही महिलाओं के हल्ला मचाने के बाद गुलजार वहां से भाग खड़ा हुआ बताया जा रहा है।
45 वर्षीय दीपा देवी पर करीब 11:00 बजे के आसपास जंगल की तरफ से आये गुलदार ने हमला किया अचानक हुए हमले से और जान बचाने के लिए संघर्ष करने लगी उसी पर गुलदार के हमले को देखते हुए महिलाओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिससे भाग्य बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पत्थर भी फेंके स्वजनों को दी घायल महिला को निजी वाहन से उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उसके सर पर छह टांके लगे हैं बताया जा रहा है कि महिला के पांव में भी गांव है। परिजनों द्वारा वनविभाग को भी सूचित कर दिया गया है। वन रेंजर चंदा महरा ने बताया की पीड़ित को मुआवजा ने प्रार्थना पत्र दिया । मुआवजे के उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।