पिथौरागढ़। स्थापना दिवस के अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नगर में ड्रग फ्री मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 15 वर्ग की मैराथन में प्रदीप बोरा ने पहला स्थान पाकर बाजी मारी। वहीं कृष्ण दूसरे व प्रांजल नाथ गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सभी को एकजुट होना होगा तभी हम नशे से लोगों को दूर कर सकते हैं। कहा कि आज युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है इसे रोकना हम सभी के लिए अति आवश्यक है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया, नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, बसंत जोशी, राकेश देवलाल, निर्मल नगरकोटी, सौरभ पंत सहित कई लोग शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक