मुनस्यारी। जोहार क्लब के 68वें खेलोत्सव के तहत आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में जीआईसी मुनस्यारी बालिका की टीम ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। इस दौरान बालिका वर्ग का फुटबॉल मुकाबला जीआईसी मुनस्यारी और विद्या मंदिर के बीच खेला गया। पहला हाफ खत्म होने से पांच मिनट पहले विद्या मंदिर की खिलाड़ी की गलती का फायदा उठाकर जीआईसी की टीम ने गोल कर बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में विद्या मंदिर ने शानदार खेल दिखाया लेकिन जीआईसी की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं सकी। जीआईसी ने दूसरे हाफ में तालमेल बनाते हुए मैच का दूसरा गोल कर बढ़त बनाई। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर गोल के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआईसी ने 2-0 से मैच जीतकर अगल चक्र में प्रवेश कर लिया।
Narendra Singh
संपादक