मसूरी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों ने मसूरी कोल्हुखेत के पानीवाला बैंड पर लंबा जाम लगा दिया। इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए, जिससे यात्रियों और पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों का समझाने की कोशिश की। बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने की मांग को लेकर आज सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे थे। शनिवार को मसूरी कोल्हुखेत में स्थानीय लोगों द्वारा जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम को करना लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छोटे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट, ढाबे, कमरे और निर्माणाधीन होटलों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। शुक्रवार को प्रशासन की दो टीमों ने 30 स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली। एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में एमडीडीए, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रशासन की टीम ने 14 स्थानों पर अवैध रूप से बनाए गए ढाबे, खोले और कमरों को ध्वस्त किया।