पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जल्द उड़ान सेवा शुरू होगी। बता दें कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा को पहले ही मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि यूपी के अयोध्या और कुशीनगर से पहले पिथौरागढ़ के लिए उड़ान शुरू होगी।
बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से सबसे पहले पिथौरागढ़ के लिए ही सप्ताह में 2 दिन उड़ान शुरू हुई थी। हैरीटेज एयरलाइंस कंपनी की ओर से इसका संचालन किया जा रहा था। जबकि मार्च 2022 के बाद से दोबारा पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट का संचालन कंपनी नहीं कर सकी। तकनीक कारणों की वजह संचालन ठप हो गया, जबकि दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग निवास करते हैं, जिनके लिए यह फ्लाइट काफी उपयोगी रही है। वहीं, पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट संचालन कबसे होगा, इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि अभी इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है।