उत्तराखण्ड में जल्द कॉमन सिविल कोड लागू होगा। सरकार ने जो घोषणा की है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। यह बात आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सरकारी कामकाज कैसे सरल हों और भ्रष्टाचार पर कैसे अंकुश लगेगा इसपर भी जोर दिया। इससे पहले सीएम धामी का काफिला काशीपुर के बासखेड़ा पहुंचा। यहां उन्होंने प्राथमिक स्कूल के रूपांतरण कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम धामी के यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सीएम धामी ने यूनिफार्म सिविल कोड के लागू होने को लेकर कहा कि कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है। इसको लेकर एक कमेटी बनाई है जो कॉमन सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस ड्राफ्ट को विधि विभाग द्वारा जांच की जाएगी। उन्होंने अन्य राज्यों से भी निवेदन किया कि वह भी इस कानून को अपने-अपने राज्यों में लागू करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जटिल प्रक्रियाओं को आसान करने के लिए सरकार काम करेगी। इसमें भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म करेंगे। सरकारी कामकाज में पारदर्शिता व इस पर अंकुश के लिए 1064 का नंबर शुरू किया है। इसके लांच होते ही कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसमें शिकायत करने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
Narendra Singh
संपादक