पिथौरागढ़। आज यहां पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विभाग में कार्यरत कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। सबसे पहले एसपी लोकेश्वर सिंह ने एसआई महेंद्र सिंह व कांस्टेबल बलवंत सिंह का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसपी ने कांस्टेबल दोनों कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
इस दौरान एसपी सिंह ने कहा कि उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी देश और समाजहित में काम करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की शान बनाए रखना हमारा फर्ज है। कहा कि सालों के अनुभवों को युवा पीढ़ी के साथ साझा कर हम उन्हें अच्छा राह दिखा सकते हैं और युवाओं को कैरियर बनाने में सहयोग कर सकते हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार बीबी तिवारी, सीओ महेश चन्द्र जोशी, सीओ विनोद कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्या, प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार प्रदीप कुमार, लाईन मेजर माधो सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।