मुजरिम चाहे कितना भी शातिर हो कुछ न कुछ निशान छोड़ ही देता है और कानून के हाथ बहुत लंबे होते है जैसी फ़िल्मी लाइन इस ठग पर फिट बैठती है जहां पुलिस की टीम ने ठग को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से पकड़ा। इस पर 2.5 लाख से ज्यादा का ठगी का आरोप लगाया गया है।
बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 मार्च को मनकटिया निवासी महिमन सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर उनसे 2लाख 57 हजार 820 की ठगी की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में यूपी सीतापुर सुजाबाद निवासी जय प्रसाद (22) का नाम सामने आया। बीते रोज एसआई सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को लखीमपुर खीरी स्थित रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल सत्येन्द्र सुयाल, राजकुमार, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।