डीडीहाट। महीनों बाद भी सड़क नहीं खुलने से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इससे पहले ग्रामीण कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र बोरा के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। कहा कि जून की पहली बारिश में बंद सड़क सात माह बाद भी नहीं खुल सकी है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पीएमजीएसवाई की सानदेव-तुर्गोली सड़क 27 किमी लंबी है। मानसून की पहली बारिश में ही यह सड़क रानीखेत गांव के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीण विभाग से इस सड़क को ठीक करने के लिए मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क को नहीं खोला जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात में बंद हुई सड़क को खोलने के लिए विभाग ने मशीन और मजदूर सड़क पर नहीं भेजे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में सड़क पर यातायात बहाल नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बंशीधर भट्ट, ललित चुफाल, हिमांशु चुफाल, बलवंत कठायत, बलवंत चौहान, गोप्स खड़ायत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।