पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने पैतृक गांव हड़खोला के दौरे पर हैं। सीएम धामी के यहां पहुंचने पर भाजपाईयों व गांव वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद सीएम धामी ने सबसे पहले अपने कुल देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम के आगमन पर गांव में खुशी की लहर देखने को मिली। लोगों ने सीएम धामी को हाथों-हाथ लिया। पूजा अर्चना के बाद सीएम धामी ने लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता से किया हर वादा पूरा कर रही है और डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं अस्थाई हैली पैड पर पुलिस ने सीएम धामी को सलामी दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई और ग्रामीण सीएम धामी के स्वागत में पहुंचे थे।
Narendra Singh
संपादक