पिथौरागढ़। पुलिस कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा यहां लाइन में नया जिम का शुभारंभ किया गया। आज एसपी लोकेश्वर सिंह ने विधि विधान से जिम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस जिम का शुभारंभ किया गया है। कहा कि पुलिस लाइन में जिम खुलने से कर्मियों को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से ड्यूटी के साथ-साथ समय निकालकर फिटनेस का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि लाइन में जिम खुलने से जहां कर्मियों को शारीरिक लाभ मिलेगा वहीं मानसिक तनाव भी दूर होगा। बताया कि जिम में सभी आधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं। इस दौरान जिम का संचालन व देखरेख की जिम्मेदारी कांस्टेबल रणवीर को सौंपी गयी है। उधर लाइन में जिम खुलने से पुलिस कर्मियों में खासा उत्साह बना हुआ है।
Narendra Singh
संपादक