पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में आफत की बारिश लगातार जारी है, बारिश के चलते जहां खासा नुकसान हो रहा है, वहीं जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चला है। पहाड़ों पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, यहां भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद हैं और लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। उधर मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां भी बारिश कहर बनकर टूट रही है। बीते रोज तल्ला दारमा के सोबला क्षेत्र में बादल फटने से झिमिर गांव का भेती नाला सहित धौली गंगा नदी ऊफान पर आ चुकी है। वहीं बादल फटने से पानी के तीव्र वेग से तवाघाट .दारमा मार्ग पर पड़ने वाला भेती नाले पर बना बीआरओ का वैली मोटर पुल बह गया। इसी के साथ दारमा का सम्पर्क भंग हो चुका है। यही मार्ग सोबला से चीन सीमा से लगे दारमा घाटी को जोड़ता है। पुल बहने से दारमा मार्ग के दो से तीन सप्ताह तक बंद रहने की संभावना है। घाटी में धौली गंगा नदी सहित सभी नदी, नालों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ चुका है। जिसके चलते काली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
Narendra Singh
संपादक