लखनऊ। रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने हजरतगंज पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने एक पत्र में कहा है कि मौर्य के हिंदू धर्मग्रंथ की आलोचना करने और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले बयान से लाखों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि यह बयान लोगों को जाति के आधार पर बांटने और समाज में वैमनस्य पैदा करने की कोशिश है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन के बाहर जमा होकर स्वामी प्रसाद मोर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद थे। महासभा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि एक बार सपा का हिंदू विरोध देश ने देखा है, लेकिन अब सपा को इस तरह की हरकतों से बाज आना चाहिए. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।