लखनऊ। यूपी के मेरठ से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां मोहल्ला गौतमनगर में आज कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से एक परिवार के दर्जन भर लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ के मोहल्ला गौतमनगर, गणेशपुरी समेत क्षेत्र की 14 गलियों में गुरुवार को नवरात्र के व्रत के दौरान लोगों को कुट्टू के आटे से बना भोजन करना महंगा पड़ गया। यहां कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से विभिन्न परिवारों में बच्चों समेत तकरीबन सौ से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना पर पुलिस व फूड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जिन दुकानों से आटा खरीदा गया था, वहां से सैंपल जांच के लिए भिजवाए और लोगों से पूछताछ की। अभी क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।
Narendra Singh
संपादक