नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को लेकर आज एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान मणिपुर में बीटेक कर रहे एक छात्र ने बताया कि अभी वहां स्थिति ठीक है, लेकिन हम वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे। हम सुरक्षित तो थे लेकिन हम चाह रहे थे कि वहां से सुरक्षित निकल जाए। मैं नवंबर में मणिपुर गया था। अब हम राहत महसूस कर रहे हैं। पांच छात्रों का पहला जत्था सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचा और ऐसे छात्रों का दूसरा जत्था मंगलवार को दिल्ली पहुंचा है। सुरक्षा बल ने चुराचंदपुर ज़िले और मोरेह शहर से फंसे लोगों को बचाया और इंफाल पूर्व में बने राहत शिविर में लाए। इंफाल उपायुक्त खुमनथेम डायना देवी ने कहा कि चुराचंदपुर और आस-पास के ज़िले में फंसे लोगों को यहां लाया गया है। यहां रह रहे गई लोगों के रिश्तेदार अपने साथ ल गए हैं। प्रशासन ने यहां आए लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है।