लंबे समय फरार चल रहे लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10 हजार रुपये का इनाम था। 17 फरवरी 2013 को पिथौरागढ़ निवासी गोविंद सिंह सौन ने एमजे स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, ओखला इंडस्ट्रीज एरिया के प्रबंधक और नई दिल्ली निवासी निश्चल जैन प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि जैन ने निर्माण कार्यों की सामग्री के लिए आठ लाख पांच हजार रुपये ले लिए मगर सामान नहीं दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 406/420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10, 000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसआई शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर सर्विलांस सेल की मदद से निश्चल जैन को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में चार जनवरी 2022 को मेलडुंगरी निवासी जोगा सिंह, केडी जोशी ने एडनेस आर्गेनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी। उस पर 147 किसानों को प्रलोभन देकर उनके खेतों में फ्री में सोलर फेंसिंग करने का वादा करने और पशुपालन के नाम पर लगभग पांच लाख छिहत्तर हजार तीन सौ पच्चीस रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। डायरेक्टर को पहले ही विकासपुरी नई दिल्ली से पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान बजेटी पिथौरागढ़ निवासी अजय कुमार का नाम भी सामने आया था। जो फरार चल रहा था। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। एसआई दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अजय को भराड़ी टैक्सी स्टेंड बागेश्वर से गिरफ्तार किया।