लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टीगेटिंग टीम (एसआइटी) करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने एसआइटी गठित कर दी है।
पिछले वर्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा घोटाले का पर्दाफाश करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले व वर्तमान में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को एसआइटी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। आठ सदस्यीय एसआइटी का नेतृत्व हरिद्वार की पुलिस अधीक्षक (अपराध) रेखा यादव करेंगी। एसआइटी में एक पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक और स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को कराई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का राजफाश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने किया था। प्रकरण में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ मामले के मास्टरमाइंड राज्य लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनसे 41 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। एसटीएफ ने ऐसे 35 अभ्यर्थियों को भी चिह्नित किया है, जिन्होंने पेपर खरीदा था।