भोजन से ही जीवन है, पुरानी भारतीय फिल्मो में भोजन और भूख को काफी बेहतर तरिके से चरितार्थ किया जाता था. मौजूदा समय के नेताओं की बात करें दुनिया के सबस बड़े नेता भी खाने के शौकीन है. इनमे दुनिया के ताकतवर देशो के नेता समेत पाकिस्तान के पूर्व पीएम और दलाई लामा टी शामिल किय गए है. तो आइये जानते है दुनिया के इन ताकतवर नेताओं की पसंद.
कोरिया रिपब्लिक के सुप्रीम लीडर किम जोंग कुछ वर्ष पहले अपने बढ़ते वजन से खासे परेशान थे. उनकी यह समस्या सुर्खियों में भी रही थी. वैसे तो उनके डॉक्टर ने उन्हें पसंदीदा भोजन से थोड़ी दूरी बनाकर रखने को कहा है, लेकिन क्या करे पनीर और वाइन दो ऐसी चीजें हैं, जिन्हें देखकर उनका दिल है कि मानता नहीं.
रूसी राष्ट्रपति अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. उनकी दिनचर्या का एक अच्छा खासा वक्त कसरत में बीतता है. वह खाने में हल्के और कम वसा वाले डिश पसंद करते हैं. जब उनसे उनके सबसे फेवरेट डिश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सारे व्यंजनों को दरकिनार करते हुए पिस्ताशियो आइसक्रिम (पिस्ता) का नाम लिया.
दुनिया के सबसे ताकतवर नेता जो बाइडन के अंदर का बच्चा आज भी जिन्दा है. ये बच्चा समय-समय पर बाहर आ जाता है. खासकर आइसक्रीम देखकर. जी हां, जो बाइडन को खाने में वैनिला आइसक्रीम काफी पसंद है. जब भी उनकी नजर आइसक्रीम पर पड़ती है, वो बच्चों की तरह मचल पड़ते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नॉनवेज में रोस्टेड चिकन बेहद पसंद है. इसके अलावा वो बिरयानी के भी शौकीन हैं. नेहारी भी बड़े चाव से खाते हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नॉनवेज में रोस्टेड चिकन बेहद पसंद है.
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग बन, सूप और वेजिटेबल के शौकीन हैं. वो आमतौर पर नॉन वेजेटेरियन बन लेते हैं, जो अक्सर पोर्क का होता है. वहीं सूप में भी वो मांसाहार वेरायटी पसंद करते हैं. इसके साथ अक्सर कटी हुई प्याज और आधी पकी बींस और दूसरी वेजेटेबल लेते हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खाने के खूब शौकीन हैं. खास तौर पर उन्हें बर्गर बहुत पसंद है. बर्गर वो भी बीफ स्टफ वाला. इसके अलावा ट्रंप को बेकॉन विद एग पोंच, आईसक्रीम, डाइट कोक और पिज्जा खूब पसंद है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चाइनीज फूड बहुत पसंद है. अपने परिवार के साथ उन्हें कई मौकों पर चाइनीज खाना खाते देखा गया है. इसके अलावा ट्रूडो कई तरह के सॉसेज से बना सलाद खाना पसंद करते हैं.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ज्यादातर खाने में कॉर्डोन बी खाना पसंद करते हैं. ये एक तरह का डिश होता है, जो बीफ से बनता है और इसे चीज़ में रैप किया जाता है. फिर इसे फ्राई किया जाता है. ड्रिंक्स में मैक्रों वाइन लेना पसंद करते हैं.
दलाई लामा ज्यादातर दो वक्त का खाना छोड़ देते हैं. वह दिन का पहला खाना तब खाते हैं, जब अमूमन दुनिया के लोग सो रहे होते हैं, यानी सुबह के 4 या 5 बजे. इसके बाद नहीं खाते. खाने में अक्सर वो पॉरेज (ओट्स, कॉर्नफ्लैक्स), ब्रेड या चाय लेते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हैं, जिनके परिश्रम और ऊर्जा को लेकर आलोचक भी मुरीद हैं. अपना देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री को खाने में भी गुजराती भोजन ही सबसे ज्यादा पसंद है. वह आम तौर पर अपने रसोइए से खिचड़ी बनाने को कहते हैं. उन्हें साग और दाल भी बेहद पसंद है. उपवास के दिन मोदी गर्म पानी के साथ नींबू का जूस लेते हैं.