पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में सड़क निर्माण कार्य कर रही हिलवेज कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बीते 19 अक्तूबर को हिलवेज के प्रोजेक्ट मेनेजर नरेंद्र सिंह निर्माण कार्य की देखरेख को दोबाट पहुंचे। वापसी के दौरान राथी व हाल निवासी दोबाट उदय सिंह उनके पास पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने समझाने कोशिश भी की। आरोप है कि इस बीच उदय सिंह ने गाली-गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट से प्रोजेक्ट मेनेजर के मुंह पर भी चोट आई है। प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत ने कहा मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
Narendra Singh
संपादक