रिपोर्ट – मनोज सिंह बोथ्याल मुनस्यारी
पिथौरागढ़/मुनस्यारी। विकासखंड मुनस्यारी महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो० हितेश कुमार जोशी के मार्ग निर्देशन में स्व० डॉ० आर०एस० टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हितेश कुमार जोशी जी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य महोदय ने जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौहार क्लब मुनस्यारी के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया रहे। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक गजराज सिंह पांगती, प्रकाश बुरफाल एवं कैलाश लसपाल जी का विशेष सहयोग रहा। आज प्रथम सत्र में 100 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, 200 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, 400 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, 800 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग, 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग, लंबी कूद बालक एवं बालिका वर्ग, द्वितीय स्त्र में फुटबॉल बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक रहे।
800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार प्रथम, दीपक द्वितीय और वोविन्द सिंह तृतीय स्थान पर, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ललित कोश्यारी प्रथम, लक्ष्मी गोस्वामी द्वितीय और नीतू जेष्ठा तृतीय स्थान पर, 3000 मीटर बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार प्रथम, अनिल कोरंगा द्वितीय और कमल मेहरा तृतीय स्थान पर 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जितेन्द्र कुमार रावत प्रथम, युवराज सिंह पंचपाल द्वितीय और हरीश सिंह मेहता तृतीय स्थान पर 200 मीटर बालिका वर्ग में तनुज पछाईं प्रथम, मनशिखा आर्या द्वितीय, लक्ष्मी आर्य तृतीय स्थान पर, 400 मीटर बालक वर्ग में जितेन्द्र कुमार प्रथम, गोविंद सिंह द्वितीय और खुशमन राम तृतीय स्थान पर, 400 मीटर बालिका वर्ग में प्रियंका आर्य प्रथम, विनीत बोरा द्वितीय और ज्योत्स्ना चौधरी तृतीय स्थान पर लम्बी कूद में भूपनेश प्रथम, भगत सिंह और कमल मेहरा संयुक्त द्वितीय और हिमांशु तृतीय स्थान पर लंबी कूद बालिका वर्ग में तनूजा पछाईं प्रथम, मनीषा भाकुनी द्वितीय और ललिता कोश्यारी तृतीय स्थान पर, ऊंची कूद बालिका वर्ग में लता जैमयाल प्रथम, तनुजा पछाईं द्वितीय और सपना बोरा तृतीय स्थान पर, ऊंची कूद बालक वर्ग में कमल प्रथम, अनिल कोरंगा द्वितीय और कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डॉ० प्रदीप मण्डल, दुर्गेश कुमार शुक्ला, राहुल पाण्डेय, डॉ० वंशीधर उपाध्याय, पंकज पुंडीर, चन्द्र प्रकाश आर्य, डॉ० रिफाकत अली, अमित कुमार टम्टा, श्रीमती हेमंती बथयाल, डॉ० रवि जोशी, श्रीमती मंजू माहरा, चेतन जोशी, सुश्री भागीरथी राणा, गणेश सिंह, कैलाश सिंह देवली, धर्मेंद्र सिंह नितवाल, श्रीमती लक्ष्मी, लक्ष्मण और त्रिलोक सिंह उपस्थित रहे।